Citizenship Amendment Bill 2019/ नागरिकता संशोधन विधेयक : बहुजन समाज पार्टी ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है। केंद्र सरकार से इसके ऊपर दोबारा पुनर्विचार करने की सलाह दी है। संसदीय समिति को भेजे जाने की मांग की गई है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन विधेयक लाया गया है। जिसका बसपा प्रमुख मायावती ने विरोध किया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसे संसदीय समिति को भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक, मौजूदा स्वरूप के खिलाफ है। सरकार को विधेयक के पहलुओं पर पुनर्विचार करना चाहिए। इसके बाद संसदीय समिति को भेजा जाना चाहिए।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।