शिमलाः
- कुल्लू जिले में एक दुकान से नकदी, स्मार्ट फोन समेत 1.5 लाख रुपये मूल्य की कई वस्तुएं चुराने वाला किशोर रविवार देर रात गिरफ्तार हुआ। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस की एक गश्ती टीम ने किशोर को रामशिला में चोरी हुई वस्तुओं के साथ रविवार देर रात दो बजे गिरफ्तार किया।पुलिस टीम को किशोर के पास से रामशिला में मनोज एसटीडी शॉप से चोरी हुए 71,880 रुपये सहित अन्य सामग्रियां मिली। चोरी हुई वस्तुओं में आठ स्मार्टफोन, कई सीम कार्ड, तीन मेमरी कार्ड, एक डोंगल, एक बैट्री चाजर्र और दो डेटा केबल बरामद हुए। अधीक्षक ने बताया कि किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष शाम में पेश किया जाएगा।