कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नागरिकता कानून के बीच मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट करके मोदी सरकार को 'क्रोनोलॉजी' को समझाया है। प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नौकरियों का वादा करके सरकार बनाएंगे और बाद में विश्वविद्यालयों और देश के संविधान को बर्बाद कर देंगे। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा। क्रोनोलॉजी समझिए आप * पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे * फिर वो सरकार बनाएंगे * फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे * फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे * फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे * फिर वो आपको 'फूल' बोलेंगे लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य दल भी नागरिकता संशोधन अधिनिय को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं नेताओं के अलावा लोग भी सड़कों पर उतरकर सीएए का विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रुख भी अख्तियार कर लिया था।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,