कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नागरिकता कानून के बीच मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट करके मोदी सरकार को 'क्रोनोलॉजी' को समझाया है। प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नौकरियों का वादा करके सरकार बनाएंगे और बाद में विश्वविद्यालयों और देश के संविधान को बर्बाद कर देंगे। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा। क्रोनोलॉजी समझिए आप * पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे * फिर वो सरकार बनाएंगे * फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे * फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे * फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे * फिर वो आपको 'फूल' बोलेंगे लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य दल भी नागरिकता संशोधन अधिनिय को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं नेताओं के अलावा लोग भी सड़कों पर उतरकर सीएए का विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रुख भी अख्तियार कर लिया था।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।