जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में दो नागरिकों मौत हो गई है और सात घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के मंगालवार को पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर और किरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गई। भारतीय सेना के जवान पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।