उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में मंगलवार को कथित तौर पर पारिवारिक कलह से क्षुब्ध महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में खेत में स्थित कुएं में पूजा (35), उसकी बेटी संस्कृति (10) व बेटे बजरंगी (08) के शव पाये गये। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खेत में खाद डालने गये कुछ लोगों ने कुएं के पास पड़े मोबाइल फोन और चप्पल को देखकर कुएं में झांका तो तीनों शव दिखे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। सूत्रों ने बताया कि पूजा की गत 15 दिसंबर को अपने पति प्रेम मौर्य से कहासुनी हुई थी। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पूजा ने इसी बात को लेकर यह कदम उठाया है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,