उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में मंगलवार को कथित तौर पर पारिवारिक कलह से क्षुब्ध महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में खेत में स्थित कुएं में पूजा (35), उसकी बेटी संस्कृति (10) व बेटे बजरंगी (08) के शव पाये गये। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खेत में खाद डालने गये कुछ लोगों ने कुएं के पास पड़े मोबाइल फोन और चप्पल को देखकर कुएं में झांका तो तीनों शव दिखे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। सूत्रों ने बताया कि पूजा की गत 15 दिसंबर को अपने पति प्रेम मौर्य से कहासुनी हुई थी। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पूजा ने इसी बात को लेकर यह कदम उठाया है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।