सहारनपुर में पुंवारका की पटाखा फैक्टरी में आग लगने के बाद धमाके होने शुरू हो गए। इस कारण लोग दहशत में आ गए। जिसने भी धमाकों की आवाज सुनी, वह फैक्टरी की ओर दौड़ पड़ा। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। चारों ओर बचाओ-बचाओ और चीखपुकार का मंजर देखकर लोगों के कलेजे कांप गए। केमिकल से भरे ड्रम फटने से सीएफओ भी झुलस गए।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।