इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर उसके हाथ पर मरे हुए सांप के दांत गड़ाकर सर्पदंश से उसकी मौत का नाटक कर रहा था। बकौल पुलिस, आरोपी ने टीवी सीरियल से प्रभावित होकर एक कोबरा खरीदा जिसे मारकर पत्नी के शव के पास रख दिया। पुलिस के मुताबिक युवक ने वह सांप राजस्थान से खरीदा था। इस जुर्म में साथ देने के लिए पुलिस ने युवक के पिता और बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है। Also Read - एक साथ दो महिलाओं से शादी,आजकल है वायरल,जाने कौन है ये ...? बताया गया कि सांप से अपनी पत्नी को कटवाने से पहले ही उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बात सांप को भी मार डाला, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की है। उधर, जांच से पता चला कि उसके पति ने अपनी पत्नी के मर्डर के बाद सांप को भी मार दिया। इसके बाद सांप के काटने के बनावटी निशान अपनी पत्नी के शरीर पर लगा दिए, ताकि पुलिस को लगे कि उसकी पत्नी को सांप ने काटा है। बताया गया कि आरोपी अमितेष की उसकी पत्नी शिवानी से 7 साल से बन नहीं रही थी, क्योंकि उसका दिल्ली में ही बैंक में काम करने वाली युवती से अफेयर चल रहा था। इसलिए वह शिवानी को रास्ते से हटाने के बारे में सोच रहा था। चार बार उसने कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो सका था।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद