मुजफ्फरनगर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ब्लॉक पुरकाजी, चरथावल में किया। इस अवसर पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। यह सप्ताह 8 दिसम्बर तक चलेगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पीएस मिश्रा ने कहा धन व जागरूकता के अभाव में अधिकतर गर्भवती महिलाएं बेहतर पोषण से वंचित रह जाती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2017 को की थी। इस योजना से महिलाओं को समय पर उचित पोषण तो मिलेगा ही साथ ही शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया जनपद में अब तक 29867 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के तहत प्रत्येक ब्लॉक को 100 रजिस्ट्रेशन प्रतिदन करने का टारगेट दिया गया है। 2500 महिलाओं को सर्वे में चिह्नित किया गया है।उन्होंने बताया प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की धनराशि प्रथम बार मां बनने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं। भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। केवल महिला सरकारी कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह योजना पूर्णत: निशुल्क है, इसमें किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...