मुजफ्फरनगर। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने के मामले में आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। इस सम्बंध में पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि विगत 7 दिसम्बर को फूलकुमार पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम अटाली थाना तितावी ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि उसका 22 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार हरिद्वार में प्राईवेट फैक्ट्री में नोरकी करता है। गत 2 दिसम्बर को अनुज को हरिद्वार से उसके दोस्त ने मिलने के लिये रामपुर तिराहे पर बुलाया था। परन्तु न तो वह ग्राम कुटेसरा अपनी रिश्तेदारी में पहुंचा और नह ही वापस हरिद्वार पहुंचा। इस मामले मं मुकदमा दर्ज कर तितावी थानाध्यक्ष गुरूचरण सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी सौरभ पुत्र बागडी निवासी चंदेनामाल थानाभवन को गिरफ्तार कर लिया। Also Read - सिसौली में हर्ष फायरिंग में दलित महिला की मौत के मामले में आया नया मोड़...दुष्कर्म कर हत्या का आरोप, परिजनों का हंगामा पूछताछ में बताया कि अनुज और वह दोस्त थे और रणखंडी में नवनिर्मित ट्रेक पर जेसीबी चलाने का कार्य कर रहा था। अनुज का प्रेम प्रसंग गां कुटेसरा निवासी एक युवती से चल रहा था, जिससे वह भी प्यार करता था और अनुज को रास्ते से हटाने के लिये ही दो दिसम्बर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को रणखंडी रेलवे ट्रेक के पास जेसीबी से गढडा खोदकर दबा दिया था। उसने बताया कि अनुज को फोन कर रामपुर तिराहे पर बुलाने के बाद दोनों ने शराब पी और अनुज को जान बूझकर ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम शराब पी। नशे के कारण अनुज बदहवास हो गया और इसी दौरान रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी सौरभ की निशानदेही पर शव को गढ्डे से निकाल लिया तथा घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,