रोहतक जिले में एटीएम ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। तीन जगहों पर एटीएम ठग लाखों रुपये निकाल कर धोखाधड़ी कर डाली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में राजेश अग्रवाल निवासी जनता कालोनी ने बताया कि वह दिल्ली शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक है। उनके खाते से 40 हजार की ठगी की गई है। दूसरी घटना में बेबी निवासी लाहली ने बताया कि उसका खाता हरियाणा ग्रामीण बैंक लाहली में है। उसके खाते से 71 हजार की ठगी की गई है। तीसरेे मामले में शीतल जैन निवासी रेवन्यू कालोनी ने बताया कि उसके खाते से गाजियाबाद से 15 हजार रुपये निकाले गए हैं। इससे पहले भी बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। मकान से हजारों का सामान चोरी एकता काॅलोनी में मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप कुमार निवासी एकता काॅलोनी ने बताया कि वह किसी काम सेे बाहर गए हुए थे। वापस आए तो देखा कि मकान में चोरी हो चुकी है। चोर एलईडी समेत चांदी, कड़े, कपड़े चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद