यूं तो हिटमैन रोहित शर्मा के लिए साल २०१९ बहुत बढ़िया रहा है। ऐसा किसी खिलाड़ी के लिए रहना सोने पर सुहागा माना जाता है मगर इतने अच्छे गुजरे साल का भी यदि उसे मलाल हो तो हैरानी होगी। है न। जी हां, रोहित शर्मा को मलाल है और वो यह कि विश्व कप जीत कर नहीं ला सके। आपको याद है विश्वकप में रोहित का बल्ला दहाड़ रहा था और लग रहा था कि वो अकेले ही टीम इंडिया को विश्वकप जितवा देंगे मगर टीम सेमीफाइनल में ही हार गई। बहरहाल इधर हिंदुस्थान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा मैन ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में १५९ रन बनाए थे। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने २२ साल पुराना सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब वह एक साल में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कहा कि उनका साल अच्छा रहा लेकिन वर्ल्ड कप गंवाने का उन्हें मलाल है। रोहित ने कहा, 'यह निर्णायक मैच था। हम मैच जीतना चाहते थे और कट में बैटिंग ट्रैक अच्छा है। मुझे दुख है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मेरा साल काफी अच्छा रहा लेकिन अगर वर्ल्ड कप जीत जाते तो और अच्छा होता।' रोहित ने कहा कि उन्होंने मैच बखूबी इंजॉय किया। हिट मैन ने कहा, 'विराट ने अच्छी बैटिंग की और जडेजा के योगदान को अलग नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा शार्दुल जिस तरह से मैच को जीत की तरफ ले गया, यह अद्भुत रहा। टीम में फास्ट बॉलर्स का होना हमारे लिए अच्छा है। हम आगे वर्ल्ड कप लाने की कोशिश करेंगे।'
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद