बिहार के सीवान जिले में इंसानियत को शर्मासार करने वाली एक घटना सामने आई है। सीवान के रेलवे स्टेशन पर बेखौफ अपऱाधियों ने एक युवक की सरेआम गोलीमार कर हत्याकर दी। गोली लगने के बाद स्टेशन पर युवक तड़फता रहा, लोग खड़े-खड़े उसका वीडियो बनाते रहे। युवक की पत्नी की ने वहां लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई उसी मदद के लिए आगे नहीं आया। सिवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी फैजल अपनी पत्नी के साथ बाघ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। उसे सिवान से कोलकाता जाना था। इस बीच दो युवक आए उनमें से एक ने फैजल के गले में गोली मार दी और भीड़भाड़ वाले प्लेटफार्म नंबर एक पर से आराम से फरार हो गया। जिससे मौके पर ही फैसल की मौत हो गई।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद