हिसार जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा तीन टीचरों पर यौन प्रताड़ना के आरोप जड़ने के मामले में मंगलवार को कई सनसनीज खुलासे हुए है। विवादित सरकारी स्कूल की 40 छात्राओं ने बाल संरक्षण ईकाई को अपने बयान दर्ज करवा है। रिपोर्ट में स्कूल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने बयान में बताया है कि छह माह पहले उसकी कक्षा की एक अन्य छात्रा ने टीचरों द्वारा यौन प्रताड़ना से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन भी कर लिया था। जिसकी खबर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को भी थी लेकिन तीनों टीचरों पर कार्रवाई करने की बजाय शिक्षा विभाग ने मामले को दबा दिया। इतना ही नहीं विवादित सरकारी स्कूल के मुखिया ने टीचरों को चेतावनी देने की बजाय छात्राओं को ही झाड़ पिलाई और मामले को फिर से दबा दिया, जबकि इस घटना पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई हो जाती तो फिर से यह मामला नहीं दोहराता लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही व स्कूल प्रबंधन की गंभीरता न लेने के कारण स्कूल के अंदर यौन प्रताड़ना से फिर से छात्राओं को जूझना पड़ा। हालांकि तीन टीचरों के अलावा इस मामले में स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान पर भी छात्राओं ने यौन प्रताड़ना के आरोप जड़े हैं। इसके अलावा बाल संरक्षण ईकाई को दी शिकायत में स्कूल की छात्राओं ने और भी असलियत बयां कर दर्ज करवाई है। अब बाल संरक्षण अधिकारी ने विवादित स्कूल की घटना की रिपोर्ट को उपायुक्त, निदेशक महिला एवं बाल संरक्षण विभाग व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजने का फैसला लिया है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद