हिसार जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा तीन टीचरों पर यौन प्रताड़ना के आरोप जड़ने के मामले में मंगलवार को कई सनसनीज खुलासे हुए है। विवादित सरकारी स्कूल की 40 छात्राओं ने बाल संरक्षण ईकाई को अपने बयान दर्ज करवा है। रिपोर्ट में स्कूल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने बयान में बताया है कि छह माह पहले उसकी कक्षा की एक अन्य छात्रा ने टीचरों द्वारा यौन प्रताड़ना से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन भी कर लिया था। जिसकी खबर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को भी थी लेकिन तीनों टीचरों पर कार्रवाई करने की बजाय शिक्षा विभाग ने मामले को दबा दिया। इतना ही नहीं विवादित सरकारी स्कूल के मुखिया ने टीचरों को चेतावनी देने की बजाय छात्राओं को ही झाड़ पिलाई और मामले को फिर से दबा दिया, जबकि इस घटना पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई हो जाती तो फिर से यह मामला नहीं दोहराता लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही व स्कूल प्रबंधन की गंभीरता न लेने के कारण स्कूल के अंदर यौन प्रताड़ना से फिर से छात्राओं को जूझना पड़ा। हालांकि तीन टीचरों के अलावा इस मामले में स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान पर भी छात्राओं ने यौन प्रताड़ना के आरोप जड़े हैं। इसके अलावा बाल संरक्षण ईकाई को दी शिकायत में स्कूल की छात्राओं ने और भी असलियत बयां कर दर्ज करवाई है। अब बाल संरक्षण अधिकारी ने विवादित स्कूल की घटना की रिपोर्ट को उपायुक्त, निदेशक महिला एवं बाल संरक्षण विभाग व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजने का फैसला लिया है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,