रोहतक के समरगोपालपुर में शराब के ठेके पर तीन बदमाशों ने वारदात का प्रयास किया। आरोपितों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन विरोध के चलते पिस्तौल मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना बहुअकबरपुर पुलिस मौैके पर पहुंची और पिस्तौल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। गांव निदाना निवासी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उसका समरगोपालपुर रोड पर प्लॉट है। जिसमें दो कमरे हैं। एक कमरे में शराब का ठेका है, जबकि दूसरेे कमरे में उसकी अपनी दुकान है। शराब के ठेके पर अमित निवासी गांव गिरावड़ नौकरी करता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे अमित अपने घर चला गया। इस दौरान ठेके पर वह मौजूद था जबकि उसकी दुकान पर उसका भतीजा अवनीश बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और शराब की बोतल की कीमत पूछने लगे। जब शराब की कीमत बताई तो आरोपित ने जेब से पिस्तौल निकालते हुए फायरिंग का प्रयास किया। पिस्तौल देखते ही उसने आरोेपित की पिस्तौल पकड़ ली और शोर मचाया। इसी दौरान लोगों को आते हुए देखकर आरोपित पिस्तौल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर लिया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद