नयी दिल्ली - विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा जबकि चांदी 300 रुपये चमककर 44,600 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 4.73 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1466.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 7.00 डॉलर चढ़कर 1,466.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 16.63 डॉलर प्रति औंस पर रही।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद