शीर्ष स्वास्थ्य संगठन हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेटहेल्थ) ने आज सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जीएसटी को शून्य करने और पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षेत्र प्राथमिक क्षेत्र बनाने का आग्रह किया। फेडरेशन ने अपनी बजट -पूर्व सिफारिशों में दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में क्षमता का निर्माण करने का भी आह्वान किया है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की बढ़ती मांगों को भी पूरा करेगा। नेटहेल्थ के अध्यक्ष सुदर्शन बल्लाल ने कहा, 'स्वास्थ्य सेवा उद्योग को उम्मीद है कि चिकित्सा पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर शून्य जीएसटी जैसी चीजों का ध्यान रखकर आम बजट 2020-21 घोषित किया जाएगा।' स्वास्थ्य संगठन ने फिक्की के साथ संयुक्त ज्ञापन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जीएसटी को तर्कसंगत बनाने से इनपुट क्रेडिट का मुद्दा सुलझेगा और नर्सिंग होम, क्लीनिक, अस्पताल और डायग्नोस्टिक केंद्रों समेत सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की लागत में कम आएगी। उन्होंने कहा कि कर में कमी का फायदा आखिरकार उपभोक्ताओं को ही होगा और स्वास्थ्य सेवा की लागत घटेगी।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...