शीर्ष स्वास्थ्य संगठन हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेटहेल्थ) ने आज सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जीएसटी को शून्य करने और पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षेत्र प्राथमिक क्षेत्र बनाने का आग्रह किया। फेडरेशन ने अपनी बजट -पूर्व सिफारिशों में दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में क्षमता का निर्माण करने का भी आह्वान किया है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की बढ़ती मांगों को भी पूरा करेगा। नेटहेल्थ के अध्यक्ष सुदर्शन बल्लाल ने कहा, 'स्वास्थ्य सेवा उद्योग को उम्मीद है कि चिकित्सा पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर शून्य जीएसटी जैसी चीजों का ध्यान रखकर आम बजट 2020-21 घोषित किया जाएगा।' स्वास्थ्य संगठन ने फिक्की के साथ संयुक्त ज्ञापन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जीएसटी को तर्कसंगत बनाने से इनपुट क्रेडिट का मुद्दा सुलझेगा और नर्सिंग होम, क्लीनिक, अस्पताल और डायग्नोस्टिक केंद्रों समेत सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की लागत में कम आएगी। उन्होंने कहा कि कर में कमी का फायदा आखिरकार उपभोक्ताओं को ही होगा और स्वास्थ्य सेवा की लागत घटेगी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद