लखनऊ। तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के चार सांसदों के दल को कोलकाता से लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया। शहर में जाने देने से रोके जाने पर नाराज टीएमसी सांसदों ने एयरपोर्ट पर ही बैठकर धरना दिया। Also Read - भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के दिल्ली के 40 लाख गरीबों के अपना घर का सपना साकार किया : मोदी टीएमसी के चार सांसदों पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी, नदीमुल हक, अधीर विश्वास और प्रतिमा मंडल रविवार को प्लेन से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यह प्रतिनिधिमंडल नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने वाले थे। इससे पहले यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता लखनऊ आना चाहते हैं। हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे। लखनऊ पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया और उनको लेकर बाहर निकलने ही वाले थे कि उसी समय चारों सांसदों को हिरासत में लेकर शहर में जाने से रोक दिया गया। Also Read - फैसले का दिन: 23 दिसम्बर सुबह 8 बजे से मतगणना, एक घंटे में आ जाएगा रूझान चारों सांसदों को लखनऊ हिंसा में मारे गये मोहम्मद वकील के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश देना था। टीएमसी सांसदों के पहुंचने की सूचना मिलने पर यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने चारों को लखनऊ में ने घुसने देने के आदेश दे दिये। इसके बाद लखनऊ के पुलिस अधिकारी अलर्ट थे। जैसे ही चारों सांसद एयरपोर्ट पर पहुंचे तो रोक दिया गया। टीएमसी सांसदों को पुन: प्लेन के माध्यम से एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया जायेगा।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,