अमरोहा। मुरादाबाद-दिल्ली हाई-वे पर आज सुबह एक तेज रफ्तार कार से डिडौली फ्लाई ओवर पर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक को मुरादाबाद रेफर किया गया हैअमरोहा में बरेली के ट्रांसपोर्टर कार में सवार होकर गजरौला से बरेली जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। चालक के नियंत्रण खो देने के कारण कार डिडौली फ्लाई ओवर पर पलट गई। कार सवार बरेली के थाना सुभाष नगर निवासी ओमप्रकाश (40 वर्ष) पुत्र रामचरन, गल्ला मंडी निवासी धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू (40 वर्ष), पुत्र नन्हे लाल शर्मा तथा जयप्रकाश (36 वर्ष) पुत्र निरंजन प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। इनके अलावा हरबंश सिंह पुत्र महेश निवासी हारूनगला थाना बारादरी बरेली गंभीर रूप से घायल हैं। यह सभी लोग गजरौला में काम निपटाने के बाद कार में सवार होकर वापस बरेली लौट रहे थे।तेज रफ्तार कार डिडौली फ्लाईओवर पर डिवाईडर से टकराकर पलट गई। डायल-100 की टीम में अनीसुर्रहमान सिपाही हरेन्द्र सिंह व चालक सुजात अली ने मौके पर पहुंच कर कार में दबे लोगों को ग्रामीणों की मदद से कार की खिड़कियां कटर से कटवाकर चारों को बाहर निकाला। जिनमें से ओमप्रकाश, धर्मेंद्र ऊर्फ रिंकू तथा जयप्रकाश की मौके पर मौत हो गई। घायल हरबंश सिंह को अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उनको मुरादाबाद रेफर किया गया है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,