देश में दरिंदगी जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला यूपी के उन्नाव जिले से सामने आया है। उन्नाव जिले के बिहार क्षेत्र में कुछ लोगों ने रेप पीड़िता को आग लगाकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। पीड़िता का शरीर 70 प्रतिशत जल गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता बिहार इलाके की रहने वाली 23 वर्षीय रेप पीड़िता मुकदमें के सिलसिले में अपने वकील से मिलने रायबरेली जा रही थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पांच लोगों के नाम लिए हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक युवती के साथ रेप मामले में आरोपी भी है। पुलिस ने आगे बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पहले जिला अस्पताल ले गई। बाद में पीड़िता को उपचार के लिए लखनऊ के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल महिला की स्थिती नाजुक बनी हुई है। महिला के साथ इस साल मार्च में बलात्कार हुआ था। महिला ने रायबरेली के लालगंज थाने के बलात्कार के आरोप में शिवम और शुभम नाम के दो युवकों को नामदर्ज करवाया था। महिला इसी मामले की वजह से रायबरेली अपने वकील से मिलने के लिए स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी, जहां उसके साथ यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों को ढूंढने में जुटी हुई है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,