देश में दरिंदगी जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला यूपी के उन्नाव जिले से सामने आया है। उन्नाव जिले के बिहार क्षेत्र में कुछ लोगों ने रेप पीड़िता को आग लगाकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। पीड़िता का शरीर 70 प्रतिशत जल गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता बिहार इलाके की रहने वाली 23 वर्षीय रेप पीड़िता मुकदमें के सिलसिले में अपने वकील से मिलने रायबरेली जा रही थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पांच लोगों के नाम लिए हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक युवती के साथ रेप मामले में आरोपी भी है। पुलिस ने आगे बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पहले जिला अस्पताल ले गई। बाद में पीड़िता को उपचार के लिए लखनऊ के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल महिला की स्थिती नाजुक बनी हुई है। महिला के साथ इस साल मार्च में बलात्कार हुआ था। महिला ने रायबरेली के लालगंज थाने के बलात्कार के आरोप में शिवम और शुभम नाम के दो युवकों को नामदर्ज करवाया था। महिला इसी मामले की वजह से रायबरेली अपने वकील से मिलने के लिए स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी, जहां उसके साथ यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों को ढूंढने में जुटी हुई है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।