उन्नाव में आग लगाकर मारने की गई कोशिश में बलात्कार पीड़िता को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूछे जाने पर वहां के डॉक्टरों ने बताया है कि पीड़िता 90 फीसदी तक जल चुकी है। पीड़िता की हालात बहुत गंभीर बताई जा रही है। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) डॉ आशुतोष दुबे ने 'भाषा' को बताया कि- पीड़िता को जब अस्पताल लाया गया उस समय पीड़िता 90 फीसदी जली हुई थी। पीड़िता को सुबह करीब सवा दस बजे अस्पताल लाया गया था। उसे तुरंत बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां उसे डाक्टरों की एक टीम निरंतर उसकी निगरानी कर रही है। पीड़िता की हालत को देखकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। डॉक्टर से जब पूछा गया कि पीड़िता को क्या किसी अन्य बड़े अस्पताल में लखनऊ या बाहर भेजे जाने की संभावना है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इस बारे में मैं कुछ नही कह सकता हूं। हमारी डाक्टरों की टीम बेहतर इलाज प्रबंधन में लगी हुई है । दुबे ने आगे बताया कि पीड़िता को देखकर लगता है कि उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। उन्नाव जिले में एक 23 वर्षीय रेप पीड़िता मुकदमें के सिलसिले में अपने वकील से मिलने रायबरेली जा रही थी। इसी बीच पीड़िता को पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक युवती के साथ रेप मामले में आरोपी भी है। पुलिस बाकी आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई है
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...