उन्नाव में आग लगाकर मारने की गई कोशिश में बलात्कार पीड़िता को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूछे जाने पर वहां के डॉक्टरों ने बताया है कि पीड़िता 90 फीसदी तक जल चुकी है। पीड़िता की हालात बहुत गंभीर बताई जा रही है। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) डॉ आशुतोष दुबे ने 'भाषा' को बताया कि- पीड़िता को जब अस्पताल लाया गया उस समय पीड़िता 90 फीसदी जली हुई थी। पीड़िता को सुबह करीब सवा दस बजे अस्पताल लाया गया था। उसे तुरंत बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां उसे डाक्टरों की एक टीम निरंतर उसकी निगरानी कर रही है। पीड़िता की हालत को देखकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। डॉक्टर से जब पूछा गया कि पीड़िता को क्या किसी अन्य बड़े अस्पताल में लखनऊ या बाहर भेजे जाने की संभावना है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इस बारे में मैं कुछ नही कह सकता हूं। हमारी डाक्टरों की टीम बेहतर इलाज प्रबंधन में लगी हुई है । दुबे ने आगे बताया कि पीड़िता को देखकर लगता है कि उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। उन्नाव जिले में एक 23 वर्षीय रेप पीड़िता मुकदमें के सिलसिले में अपने वकील से मिलने रायबरेली जा रही थी। इसी बीच पीड़िता को पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक युवती के साथ रेप मामले में आरोपी भी है। पुलिस बाकी आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई है
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।