यूपी में मंगलवार को जौनपुर, अंबेडकरनगर, हरदोई व उन्नाव के पुलिस कप्तानों सहित 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।
अशोक कुमार (तृतीय) जौनपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। अभी तक रवि शंकर छवि यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें वूमेन पावर लाइन में तैनाती दी गई है।
इसी तरह आलोक प्रियदर्शी अंबेडकरनगर, अमित कुमार (प्रथम) हरदोई व विक्रांत वीर उन्नाव के नए पुलिस अधीक्षक होंगे
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।