पटना । विधायक अनंत सिंह का खास विरोधी विवादित बिल्डर राजू सिंह को पटना पुलिस ने पाटलीपुत्रा स्थित घर से गिरफ्तार किया हैं । फर्जीवाड़ा के एक मामले में राजू सिंह के खिलाफ कोर्ट ने वारंट निर्गत किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के साथ थाने में हंगामा की बात सामने आ रही हैं ।
पटना सिटी का कारोबारी राजीव कुमार ने पटना के विवादित बिल्डर राजू सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर लाखों रूपये लेने का आरोप को लेकर कोर्ट में परिवाद 2113 (सी) 13 दाखिल किया था। पीडि़त के अनुसार अभियुक्त बिल्डर राजू सिंह के खिलाफ कोर्ट ने बीते वर्ष 2018 के पांचवे महिने में एसएसपी के माध्यम से गैर जमानतीय वारंट निर्गत हैं । पीडि़त का कहना हैं की राजू सिंह ने 21 लाख रूपये का ज्वेलरी खरीद किया था। इसके एवज में चेक दिया था, जो चेक बाउंस कर गया । इसको लेकर कोर्ट में केस किया था।
अभियुक्त राजू सिंह का पटना सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर चुकी हैं । जिसका सच्ची प्रति सहित आवेदन ,पीडि़त ने पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया हैं और राजू सिंह के पाटलीपुत्रा घर में छुपे होने की सूचना दिया था।
पाटलीपुत्रा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं । कोर्ट से निर्गत वारंट थाने से गायब होने की बात सामने आ रही हैं । जबकि पीडि़त पक्ष ऑर्डर सीट का सर्टिफाइड कॉपी दिखा रहे हैं । जिसमें गैर जमानीय वारंट निर्गत हैं । एएसपी कोतवाली ने गिरफ्तारी की पुष्टि किया हैं ।