उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम की नगरी में उनकी मूर्ति 215 मीटर ऊंची बनाई जाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। इस मूर्ति को बनाने काम मूर्तिकार राम सुतार को दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में भगवान राम की 215 मीटर ऊंची मूर्ति बनाने को लेकर सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है। आने वाली 9 फरवरी से मूर्ति बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी ट्रस्ट ने दी है। नोएडा के मूर्तिकार राम सुतार ने इससे पहले गुजरात में सरदार पटेल की 183 मीटर ऊंची मूर्ति बनाई थी। जिसके बाद प्रदेश की सरकार ने भगवान राम की मूर्ति बनाने का जिम्मा भी राम सुतार को ही सौंपा है। भगवान राम की ये मूर्ति मीरपुर गांव में 61 हेक्टेयर जमीन पर लगेगी। जिसमें भगवान राम की प्रतिमा, एक डिजिटल संग्रहालय, एक व्याख्यान केंद्र, एक पुस्तकालय, एक फूड प्लाजा, पार्किग और बाहर से आने वाले टूरिस्टों के लिए अन्य सुविधाएं भी होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,