जयपुर। राजस्थान पंचायतीराज चुनाव (Rajasthan Panchayatiraj Elections 2020) के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। यह मतदान शाम 5 बजे तक होगा। इस मतदान में 77 लाख से अधिक मतदाता अपने वोटिंग का इस्तेमाल करेंगे। 74 पंचायत समितियों में होने वाले इस चुनाव में मतदाता 15,334 सरपंच उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे। इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक दिन पहले ही पूरी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की बात कही है। इसके लिए प्रदेशभर में 25 पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दूसरे चरण की 74 पंचायत समितियों की 2312 ग्राम पंचायतों के 15127 वार्डों के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन 74 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 77 लाख 56 हजार 416 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 40 लाख 13 हजार 220 पुरुष और 37 लाख 43 हजार 174 महिलाएं व 22 अन्य मतदाता शामिल हैं।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं