जयपुर। राजस्थान पंचायतीराज चुनाव (Rajasthan Panchayatiraj Elections 2020) के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। यह मतदान शाम 5 बजे तक होगा। इस मतदान में 77 लाख से अधिक मतदाता अपने वोटिंग का इस्तेमाल करेंगे। 74 पंचायत समितियों में होने वाले इस चुनाव में मतदाता 15,334 सरपंच उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे। इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक दिन पहले ही पूरी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की बात कही है। इसके लिए प्रदेशभर में 25 पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दूसरे चरण की 74 पंचायत समितियों की 2312 ग्राम पंचायतों के 15127 वार्डों के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन 74 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 77 लाख 56 हजार 416 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 40 लाख 13 हजार 220 पुरुष और 37 लाख 43 हजार 174 महिलाएं व 22 अन्य मतदाता शामिल हैं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद