नई दिल्ली शाहपुर थाना क्षेत्र में पिता के साथ (Motor Cycle) पर जा रहे आठ वर्षीय बालक का गला मांझे (पतंग उड़ाने वाली डोरी) से कटने से मौत हो गई। (Police ) राधेश्याम पंवार ने बताया कि नितिन अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। तभी फोफनार के पास सड़क किनारे खेल रहे बच्चों की पतंग का मांझा उसके गले में फंस गया और इससे उसका गला बुरी तरह से कट गया। उन्होंने बताया कि बाइक की टंकी पर बैठा बालक हादसे का शिकार हो गया, जबकि उसके पिता को बड़ी देर तक इस बात का पता नहीं चला और उन्होने गाड़ी चलाना जारी रखा। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बालक की मां भी बाइक पर पीछे बैठी थीं। उन्होंने बताया कि गला कटने से जब बालक बेहोश हो गया और अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पंवार ने बताया कि पुलिस (Police) मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
.