कराची। ईरान ने कहा कि वह अमेरिका के साथ जारी विवाद में पाकिस्तान से समर्थन की उम्मीद कर रहा है। ईरान का बयान पाकिस्तान द्वारा एक से अधिक बार यह कहने के बाद आया है कि "वह ईरान और अमेरिका के विवाद में किसी का पक्ष लेने के बजाए क्षेत्र व विश्व में शांति बनाए रखने का पक्ष लेगा।" ईरान के महावाणिज्य दूत अहमद मुहम्मदी ने जियो न्यूज से कहा "उनका देश मौजूदा विवाद में अपने 'इस्लामी भाई पाकिस्तान' से एकजुटता की उम्मीद कर रहा है।" उन्होंने कहा "क्षेत्र में विदेशी हस्तक्षेप सभी के खिलाफ होगा।"मुहम्मदी ने कहा "ईरान को पूरा अधिकार है कि वह अपने दुश्मनों से बदला ले। क्षेत्र में मौजूदा अशांति के पीछे अमेरिका का हाथ है।" उन्होंने कहा "पवित्र स्थलों पर लाल ध्वज को फहराना, भावनाओं को अभिव्यक्त करने का एक तरीका मात्र है। यह ईरान की परंपरा है।"
मुहम्मदी ने अमेरिकी हमले में मारे गए ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सभा में भी हिस्सा लिया। पाकिस्तान के लिए ईरान-अमेरिका विवाद में स्थिति जटिल है। अमेरिका को नाराज करने के बारे में वह सोच नहीं सकता, दूसरी तरफ ईरान से भी वह अपने रिश्ते को बिगाड़ नहीं सकता जिसकी सीमा उससे लगती है और जिसके पक्ष में पाकिस्तान में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद