दिल्ली में बीजेपी की रैली के दौरान भारत के गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर खूब बरसे हैं। अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कई सारे आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा अभी भी केजरीवाल कहते निर्लज कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ है। अमित शाह ने रैली में लोगों से पूछते हुए कहा क्या दिल्ली की दिल्ली की जनता को दंगे करने वालों और उकसाने वालों को वोट देना चाहिए? अमित शाह रैली में केजरीवाल पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के करावल नगर में सम्बोधित कर रहे थे, अमित शाह ने कहा आप सरकार बस झूठे वादे करती है, इस सरकार ने दिल्ली को 20 साल पीछे धकेल दिया है। अमित शाह ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री पुराने किए गए वादों की बात नहीं कर रहे हैं परन्तु मै उन्हें उनके पुराने वादे याद दिलाऊंगा। Also Read - Delhi Election 2020: ये हैं दिल्ली की 70 विधानसभा सीटें, जिसमें नई दिल्ली विधानसभा सीट है सबसे चर्चित अमित शाह ने इस दौरान शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा केजरीवाल आज भी बेशर्म होकर कहते हैं कि वो शाहीन बाग वालों के साथ है। अमित शाह ने कहा क्या आपको दंगे करने और दंगे के लिए उकसाने वालों को वोट करना चाहिए? दिल्ली के स्कूल पर बोले गृहमंत्री अमित शाह अरविन्द केजरीवाल सबसे अधिक इस बात का श्रेय लेते हैं कि उन्होंने दिल्ली के स्कूल की हालत ठीक की है। अमित शाह ने स्कूल के मुद्दे पर भी केजरीवाल को घेरा, अमित शाह ने कहा केजरीवाल ने कहा था 1000 नए स्कूल बनवाऊंगा। अमित शाह बोले मै केजरीवाल से पूछना चाहता हूं, कहां है वो स्कूल। अमित शाह ने कहा नए स्कूल तो छोड़ो केजरीवाल ने मौजूदा स्कूलों की भी हालत खराब कर दी है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं