दिल्ली में बीजेपी की रैली के दौरान भारत के गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर खूब बरसे हैं। अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कई सारे आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा अभी भी केजरीवाल कहते निर्लज कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ है। अमित शाह ने रैली में लोगों से पूछते हुए कहा क्या दिल्ली की दिल्ली की जनता को दंगे करने वालों और उकसाने वालों को वोट देना चाहिए? अमित शाह रैली में केजरीवाल पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के करावल नगर में सम्बोधित कर रहे थे, अमित शाह ने कहा आप सरकार बस झूठे वादे करती है, इस सरकार ने दिल्ली को 20 साल पीछे धकेल दिया है। अमित शाह ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री पुराने किए गए वादों की बात नहीं कर रहे हैं परन्तु मै उन्हें उनके पुराने वादे याद दिलाऊंगा। Also Read - Delhi Election 2020: ये हैं दिल्ली की 70 विधानसभा सीटें, जिसमें नई दिल्ली विधानसभा सीट है सबसे चर्चित अमित शाह ने इस दौरान शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा केजरीवाल आज भी बेशर्म होकर कहते हैं कि वो शाहीन बाग वालों के साथ है। अमित शाह ने कहा क्या आपको दंगे करने और दंगे के लिए उकसाने वालों को वोट करना चाहिए? दिल्ली के स्कूल पर बोले गृहमंत्री अमित शाह अरविन्द केजरीवाल सबसे अधिक इस बात का श्रेय लेते हैं कि उन्होंने दिल्ली के स्कूल की हालत ठीक की है। अमित शाह ने स्कूल के मुद्दे पर भी केजरीवाल को घेरा, अमित शाह ने कहा केजरीवाल ने कहा था 1000 नए स्कूल बनवाऊंगा। अमित शाह बोले मै केजरीवाल से पूछना चाहता हूं, कहां है वो स्कूल। अमित शाह ने कहा नए स्कूल तो छोड़ो केजरीवाल ने मौजूदा स्कूलों की भी हालत खराब कर दी है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,