पानीपत के बराना गांव की अंजलि चौधरी ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए 15 जनवरी को गुवाहाटी में खेलो इंडिया में 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया है। गुरुवार को पिता महावीर सिंह व मां सुमन ने गांव के लोगों के साथ बेटी का 18वां जन्मदिन मनाया। अंजलि अपने माता-पिता की बड़ी बेटी है। उससे छोटी बहन प्रीति 10वीं और भाई शिवम 5वीं में पढ़ता है। परिवार ने दिया साथ अंजलि 2015 में करनाल के स्कूल में 9वीं में पढ़ती थी, तब वह गोला फेंक प्रतियोगिता में नंबर-1 आई थी। फिर स्कूल में अंजलि 1500 रुपए महीने पर शूटिंग सीखने लगी। अंजलि ने जिला और स्टेट लेवल पर भी कई मेडल जीते है। पिता ने बेटी के लिए संघर्ष करते हुए समाज के तानों को भी सूना। पिता ने पैसों का इंतजाम करने के लिए हर संभव कोशिश की। अंजलि को आगे बढने के लिए पिस्टल खरीदनी थी। पिता ने बेटी का सपना पूरा करने के लिए बेटी के स्कूल में ही हॉस्टल वार्डन की नौकरी करना शुरू कर दिया। जब पिता पूरे पैसे न जुटा पाया तो उसने अपनी 150 वर्ग गज की जमीन बेच दी।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।