पानीपत के बराना गांव की अंजलि चौधरी ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए 15 जनवरी को गुवाहाटी में खेलो इंडिया में 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया है। गुरुवार को पिता महावीर सिंह व मां सुमन ने गांव के लोगों के साथ बेटी का 18वां जन्मदिन मनाया। अंजलि अपने माता-पिता की बड़ी बेटी है। उससे छोटी बहन प्रीति 10वीं और भाई शिवम 5वीं में पढ़ता है। परिवार ने दिया साथ अंजलि 2015 में करनाल के स्कूल में 9वीं में पढ़ती थी, तब वह गोला फेंक प्रतियोगिता में नंबर-1 आई थी। फिर स्कूल में अंजलि 1500 रुपए महीने पर शूटिंग सीखने लगी। अंजलि ने जिला और स्टेट लेवल पर भी कई मेडल जीते है। पिता ने बेटी के लिए संघर्ष करते हुए समाज के तानों को भी सूना। पिता ने पैसों का इंतजाम करने के लिए हर संभव कोशिश की। अंजलि को आगे बढने के लिए पिस्टल खरीदनी थी। पिता ने बेटी का सपना पूरा करने के लिए बेटी के स्कूल में ही हॉस्टल वार्डन की नौकरी करना शुरू कर दिया। जब पिता पूरे पैसे न जुटा पाया तो उसने अपनी 150 वर्ग गज की जमीन बेच दी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद