अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर गजनी प्रांत में सोमवार को एयरलाइंस कंपनी एरियाना अफगान का विमान क्रैश हो गया है। विमान में लगभग 110 लोग सवार बताए जा रहा हैं। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि गजनी प्रांत के देह याक जिले में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:10 बजे विमान क्रैश हो गया। विमान किस कारण से क्रैश हुआ है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका है कि विमान में सवार सभी 110 यात्रियों की मौत हो गई होगी। हालांकि अभी कितने यात्रियों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस इलाके में विमान क्रैश हुआ है वह तालिबान के नियंत्रण में है और अफगान स्पेश फोर्स को घटनास्थल की तरफ रवाना कर दिया गया है। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।