अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर गजनी प्रांत में सोमवार को एयरलाइंस कंपनी एरियाना अफगान का विमान क्रैश हो गया है। विमान में लगभग 110 लोग सवार बताए जा रहा हैं। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि गजनी प्रांत के देह याक जिले में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:10 बजे विमान क्रैश हो गया। विमान किस कारण से क्रैश हुआ है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका है कि विमान में सवार सभी 110 यात्रियों की मौत हो गई होगी। हालांकि अभी कितने यात्रियों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस इलाके में विमान क्रैश हुआ है वह तालिबान के नियंत्रण में है और अफगान स्पेश फोर्स को घटनास्थल की तरफ रवाना कर दिया गया है। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार हैं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद