बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में कल रात आग लग गई। जैसे ही कमरे से धुआं निकलना शुरू हुआ,गार्ड ने आग के हालात को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। जब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तब तक पटना की रहने वाली छात्रा सुकीर्ति शर्मा को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौकें पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ संसार सिंह, भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में मृतक सुकीर्ति शर्मा अपने बेड के नीचे रूम हीटर लगा रखी थी, जिसकी वजह से आग लग गई। जब हॉस्टल के कमरे से धुआं निकलने लगा तो वहां हड़कंप मच गया। मौके पर भोजीपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू किया,छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं छात्रा की मौत की खबर उनके परिवार वालों को दे दी गई है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद