Skip to main content

बसंत पंचमी के पर्व का आनंद लें

उत्सव प्रिय मानवा’ कथन के अनुसार भारत विविध उत्सव-पर्व एवं त्योहार आदि के माध्यम से मानवों का मनोविनोदी देश है, जहां प्रत्येक माह तथा ऋतु अपने अंचल में छिपी चंचलता से जन-मन को प्रभावित करती है। इसी परंपरा में माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी को ‘वसंत पंचमी’ के नाम से जाना जाता है।
भारतीय संस्कृति में यह विधा-कला, साहित्य-संगीत, बुद्धि-विवेक प्रदायिनी एवं प्रकृति के द्वारा जगत को प्रमुदित करनेवाली अधिष्ठात्री देवी मां भारती या सरस्वती जी की जन्मतिथि मानी जाती है। ‘ब्रह्मवैवर्त पुराण’ के अनुसार यह विद्यारंभ की उत्तम तिथि है।
‘माघस्य शुक्ल पंचभ्या विद्यारंभ दिवेऽविच’
श्वेतवर्णा चतुर्भुजी मां सरस्वती की दो भुजाओं में वीणा, एक हाथ में पुस्तक तथा एक हाथ में माला सुशोभित है, जो क्रमश: संगीत कला, विद्या तथा ज्ञान की प्रतीक हैं। श्वेत वस्त्र, श्वेत पुष्प माला, श्वेत अक्षत, श्वेत दूध-दही से पूजित श्वेत हंसवाहिनी मां सरस्वती, प्रेम तथा शांति की प्रेरक हैं। ‘देवी भागवत’ में इनकी उपासना का मूल मंत्र है-
‘श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा’
विद्याकला उपासक आज के दिन अपने ग्रंथ व कला वाद्यों का भी पूजन करते हैं। साथ ही वंदन, स्तुति तथा गायन-वादन-नृत्य द्वारा मां भारती की आरती में निमग्न होकर महोत्सव मनाते हैं। यह वसंत महोत्सव प्रकृति में परिवर्तन करते हुए जड़-चेतन में प्रेम के संचार का प्रेरक है, जहां हेमंत के शीत से आहत पशु-पक्षी सहित पादपों के पल्लव पतझड़ हरे हो जाते हैं वहां वसंत के आगमन से सभी में प्रेम का संचार होने लगता है। वृक्षों में नव किसलयों का आगमन, आम की डालियों में मंजरी तथा फूलों पर भ्रमरों का भ्रमण, मोर, तोता और कोयल आदि का कुंजन व सरसों के खेतों में वसंती फूलों का आगमन ये सभी लक्षण प्रेम का संकेत देते हैं इसीलिए इस पर्व को ‘मदन महोत्सव’ भी कहते हैं। उनकी धमार गायन शैली में यह पद गाया जाता है- यद्यपि यह पर्व हिंदुस्थान में सभी जगह अपनी पद्धति के अनुसार मनाया जाता है किंतु मथुरा मंडल अर्थात ‘ब्रज भूमि में इसका विशेष महत्व है। जहां वसंती रंग में ही वसंत उत्सव का प्रारंभ होता है। सरसों के खेतों में जो फूल खिलता है उसे वसंती फूल कहते हैं। आज के दिन मां सरस्वती आदि का पूजन इन्हीं पुष्पों से होता है मंदिरों के विग्रहों की पोषाक, शृंगार और भोग सामग्री वसंती रंग में ही धराई जाती है। आज के दिन से ही यहां होली का आरंभ हो जाता है। ब्रज के गांव, नगर, मंदिर व गली-गली में एक दंड को गाड़ दिया जाता है। उसे होली का डांढ़ा कहते हैं और होली तक उसके चारों ओर सूखा र्इंधन एकत्रित किया जाता है।
ब्रज के मंदिरों में आज से ही अबीर-गुलाल उड़ने लगते हैं तथा ५० दिन तक राग वसंत में ही होली के ध्रुपद-धमार का गायन कुशल कलाकारों द्वारा किया जाता है। सूरदास आदि संत ऐसा मानते हैं कि अन्य राग बारातियों की तरह सहायक होते हैं। किंतु प्रधान राग दूल्हे की तरह वसंत होता है-
‘और राग सब भये बराती, दूलह राग वसंत।
मदन महोत्सव आज सखी री, विदा भयो हेमंत।।’
नगर-नगर में भवन-भवन में, नारी और नर में वात, वय, वृद्ध जन-जन में, वनन में वाजन में ब्रज में जहां देखो वहां वसंत उत्सव की धूम मच जाती है। ब्रज के गांवों में भी डफ, ढोल, नगाड़े पर रात-रात भर गायन-वादन, नत्य का आयोजन होता है। श्रीभर संत कहते हैं-
‘नवल वसंत वनल वृंदावन नवलीह फूले फूल
नवलहि बाजे बाजतश्री भट कालिंदी के कूल’
आज के दिन मथुरा के गांव ‘फालेन’ जिसका नाम है वहां एक ब्राह्मण परिवार द्वारिका गांव के मंदिर में तपस्या करने बैठता है और होली की रात जब होली में विशाल अग्नि प्रज्ज्वलित हो जाती है तब वह नंगे पैर जलती होली पर चढ़कर उस पार चला जाता है, जिसके पैर में छाले तक नहीं पड़ते हैं। इस अद््भुत चमत्कार का कोई वैज्ञानिक कारण आज तक निराकरण नहीं कर सका है। इस प्रकार वसंत पंचमी से प्रारंभ होकर यह वसंतोत्सव होली के बाद पंचमी को जैसे रंग पंचमी कहते हैं संपन्न होता है। अत: यह उत्सव प्रकृति प्रेमी प्रेरक मां सरस्वती की आराधना के साथ भारत का महान उत्सव हो जाता है।
भूलकर भी न करें ये काम
मां सरस्वती पूजा के दौरान कुछ ऐसी बातें है, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं। बसंत पंचमी के दिन बिना स्नान किए भोजन नहीं करना चाहिए। इस दिन रंग-बिरंगे वस्त्रों को नहीं पहनें। इस दिन पीले रंग के कपड़ें पहनना अच्छा होता है। बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए। बसंत पंचमी के दिन किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। वहीं इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करें। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी होता है। स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा के साथ साथ घरों में भी यह पूजा की जाती है अगर आप घर में मां सरस्वती की आराधना कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सुबह नहाकर मां सरस्वती को पीले पुष्प अर्पित करें। इसके बाद पूजा के समय मां सरस्वती की वंदना जरूर करें। पूजन स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबें रखें और बच्चों को भी पूजास्थल पर बैठाएं। बच्चों को तोहफे में पुस्तक दें।


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन