नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, अब सभी की नजरें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची पर है। भाजपा की सूची गुरुवार तक घोषित हो सकती है और पार्टी इसके अगले दिन यानी 17 जनवरी से नामांकन कराने की तैयारी में है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीदवारों की सूची में देरी के सवाल पर खरमास को वजह बताते हुए आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि पार्टी 17 जनवरी से नॉमिनेशन करवाना शुरू कर देगी। हमारा संकल्प पत्र भी नॉमिनेशन होते-होते आ जाएगा।"