वाशिंगटन। पिछले महीने घर वापस लौटते समय लापता हुई भारतीय मूल की अमेरिकी महिला का शव उसकी खुद की कार से बरामद हुआ है। द अमेरिकन बाजार ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि शिकागो स्थित लोयोला विश्वविद्यालय से 30 दिसंबर 2019 को 34 वर्षीय छात्रा सुरील डबावाला के लापता होने की सूचना मिली थी।
परिजनों ने उसकी तलाश के लिए किराए पर निजी जांचकर्ता लगाए, जिसके बाद कई दिनों तक चली बड़े पैमाने पर खोज के बाद उसका शव शिकागो के वेस्ट गारफील्ड पार्क के पड़ोस में सोमवार को मिली उसकी कार की डिक्की में एक कंबल में लिपटा हुआ पाया गया।
शव परीक्षण की रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा की जा रही है। मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुरील शैम्बर्ग निवासी अशरफ डबावाला की बेटी थी। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले अशरफ इस क्षेत्र के एक सम्मानित चिकित्सक हैं।
क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों ने अशरफ के बारे में कहा है कि वह सबसे प्यार से बात करते हैं और उदार व्यक्ति हैं। सुरील के नहीं मिलने की स्थिति में डबावाला परिवार ने उसकी सूचना देने पर 10 हजार डॉलर के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने कहा कि सुरील की मौत के कारणों की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद