लखनऊ। भीम आमी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जल्द ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लखनऊ स्थित क्लॉक टॉवर पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगे। उनके वकील महमूद प्राचा ने कहा, "चंद्रशेखर जल्द ही प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने आएंगे। क्योंकि अब कोर्ट ने उनके किसी भी प्रकार के प्रदर्शन में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। वह यहां किसी भी दिन आ सकते हैं।"
प्राचा ने भीम आर्मी के अन्य नेताओं के साथ क्लॉक टॉवर पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और महिला प्रदर्शनकारियों से घंटेभर तक बात की।
उन्होंने कहा, "चंद्रशेखर के अनुसार, सीएए से न सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुस्लिमों को निकाला गया है, बल्कि मध्य पूर्व, यूरोप, अमेरिका और पूर्वी एशियाई देशों में रहने वाले हिंदुओं को भी बाहर रखा गया है।"
चंद्रशेखर के हवाले से उन्होंने कहा, "यह कानून चुनिंदा लोगों के लिए है और इसे दया के आधार पर नहीं बनाया गया है। अगर कोई हिंदू किसी अन्य देश में प्रताड़ित होता है तो सरकार क्या करेगी?"
प्राचा ने कहा कि चंद्र शेखर ने महिलाओं से लड़ाई जीतने के लिए साहसी बने रहने के लिए कहा है।
उनके द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पिछले साल 19 दिसंबर को कथित रूप से मानवाधिकारों का उल्लंघन के आरोप के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज याचिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 जनवरी को
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,