Skip to main content

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी

नई दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी है. उन पर 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान लोगों को भड़काने का आरोप है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने आजाद को कुछ शर्तों के साथ राहत दी है जिसमें उन्हें चार हफ्ते दिल्ली से बाहर रहना पड़ेगा।आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वह जामा मस्जिद, शाहीन बाग नहीं जा सकते और चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं करेंगे.आजाद के संगठन ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 20 दिसंबर को पुलिस की इजाजत के बिना ही जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक विरोध मार्च का आह्वान किया था.इस मामले में गिरफ्तार किये गए 15 अन्य लोगों को नौ जनवरी को अदालत ने जमानत दे दी थऑल इंडिया बहुजन समन्वय समिति के कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता कुश अंबेडकरवादी ने आजाद को चार हफ्ते दिल्ली से बाहर रहने वाले आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर इसे दिल्ली चुनाव से दूर रखने की साजिश बताया हम इस अन्यायपूर्ण फैसले को कोर्ट में चैलेंज करेंगे। यह फैसला अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ है जिससे हम समझौता नही कर सकते है यह बहुजनों की आवाज को दबाने संगठन ने आजाद को दिल्ली से चार हफ्ते बाहर रखने के आदेश को अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताया है और इसे बहुजनों की आवाज दबाने की साजिश करार दिया है.चंद्रेशेखर आजाद की जमानत पर सुनवाई जज कामिनी लाउ की अदालत में शुरू हुई. जिसमें अभियोजन पक्ष ने कहा उन्होंने धरने की इजाजत के लिए ईमेल किया था लेकिन नहीं दी गई थी. इस पर जज ने कहा बेशक आप अनुमति नहीं देंगे. अगर ऐसा कुछ घटता है, तो आप नहीं चाहते कि यह आप पर आए.


जज लाउ ने कहा नियम और शर्तें तब लागू होती हैं जब आप विरोध के लिए अनुमति देते हैं. यदि आप अनुमति नहीं देते हैं, तो नियम और शर्तें कोई मायने नहीं रखती. कुछ मामलों में आप लोगों को गिरफ्तार करते हैं, दूसरों में नहीं. यह भेदभाव है.


जज ने आजाद के वकील प्राचा से आजाद द्वारा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा भेदभाव करने वाली पोस्ट पढ़ने को कहा. प्राचा ने आंबेडकर का जिक्र करने वाली पोस्ट पढ़ते हुए कहा, ‘आंबेडकर ने कहा था कि मेरे मरने के बाद मत सोचना कि मैं मर गया हूं, मैं तब तक जीवित रहूंगा जब तक संविधान जीवित है.’


प्राचा ने बताया कि यह लोगों को संविधान को बचाए रखने के लिए उकसावा हो सकता है.


उन्होंने आजाद की दूसरी सोशल मीडिया पोस्ट को पढ़ी. जिसमें आजाद ने लिखा है, ‘जब मोदी डरते हैं तो पुलिस को आगे कर देते हैं.’


 

जज लाउ ने कहा ऊपर की पोस्ट ‘समस्यात्मक’ हो सकती है. जज ने कहा, ‘हमारी संस्थाओं का सम्मान होना चाहिए.’


इस पर प्राचा ने स्पष्ट किया कि यह पोस्ट धारा 144 लागू करने को लेकर थी.


जज ने कामिनी लाउ ने कहा, लेकिन उस समय धारा 144 की जरूरत थी. हमें याद रखना चाहिए कि जब हम अधिकारों की बात करते हैं, तो हमें अपने कर्तव्यों को याद रखना चाहिए. मेरा अधिकार तब समाप्त हो जाता है जब यह दूसरों का अतिक्रमण करता है.


इसके बाद प्राचा ने और भी ट्वीट पढ़े. उनमें से एक यह है कि भीम आर्मी का कोई भी व्यक्ति हिंसा में शामिल नहीं होगा.
प्राचा ने आजाद के अन्य ट्वीट का जिक्र किया, ‘अंबेडकर के लोग हिंसा नहीं करते इसमें आरएसएस के लोग शामिल होते हैं.’


जज लाउ ने कहा आरएसएस का जिक्र करने पर कहा कि आरएसएस का नाम क्यों, आप केवल अपनी बात कीजिए. किसी और का नाम लेना भड़काऊ हो सकता है. जज लाउ ने कहा, हमारी अपनी विचारधारा है, आरएसएस की अपनी है, दूसरों की अपनी विचारधारा है, जो कि ठीक है.


इसके बाद प्राचा ने कुछ अन्य ट्वीट्स पढ़ें. जो जज लाउ को ठीक लगे.


जज लाउ ने कहा, उनका (अभियोजन पक्ष) सवाल यह है कि अगर उन्हें (आजाद) छोड़ दिया जाता है, तो हिंसा भड़काने का खतरा है.


न्यायाधीश ने पूछा कि कितने अलग-अलग लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए बुलाया गया. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के बारे में उनकी चिंता को यह दोहराता है.


प्राचा ने दोहराया कि आजाद द्वारा कोई हिंसा, उकसावा नहीं किया गया. साथ ही वह शांति का आह्वान कर रहे थे.


जज लाउ ने कहा – लेकिन अगर विरोध प्रदर्शन से नुकसान होता है तो इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. प्राचा ने कहा कि यहां ऐसा नहीं है.


प्राचा ने सवाल करते हुए ताजा एफआईआर की वह बातें पढ़ी ‘जहां यह कहा गया है कि आजाद ने भड़काऊ भाषण दिए हैं.’ प्राचा ने आजाद के जामा मस्जिद पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के आह्वान का भी जिक्र किया.


प्राथमिकी में कहा गया है कि एक निश्चित हालात के बाद लोगों को तितर-बितर कर दिया गया. प्राचा का कहना है कि आजाद का आह्वान 4.5 घंटे के बाद समाप्त हो गया.


संपत्ति के नुकसान की बात पर प्राचा ने कहा कि यह एक जन आंदोलन है, जिसमें कोई विशेष कॉल नहीं की गई.


न्यायाधीश लाउ ने प्राचा से पूछा कि वह क्या सुझाव देते हैं कि अगर आजाद को रिहा किया जाता है, तो वह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि कोई नुकसान, असुविधा नहीं होगी?


जज लाउ ने कहा कि लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. बहुत से लोगों ने अदालतों से गुहार लगाई है कि वे विरोध के कारण पीड़ित हैं. लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. आप लाखों और लाख में जाकर इकट्ठा होकर असुविधा नहीं पैदा नहीं कर सकते.


जज ने सवाल करते हुए कहा विरोध प्रदर्शनों का हालिया चलन है जो अंतिम उपाय के रूप में पहले आता है. लोग बिना संवाद किए, पहले ही विरोध कर रहे हैं. पहले बातचीत की कोशिश क्यों नहीं की गई?


प्राचा ने कहा, ‘हम परमिशन की मांग करते हैं. उन्हें हमें बताना चाहिए कि केवल 10 लोग ही विरोध कर सकते हैं. क्यों एक पक्ष को अनुमति दी जाती है तो दूसरे पक्ष को अस्वीकार किया जाता है?


प्राचा अंततः कहते हैं, उस स्थिति में, ‘मैं यह आश्वासन दे सकता था कि मेरे पास अपने सभी भाषणों को रिकॉर्ड करने के लिए एक वीडियोग्राफर होगा, और एक रिकॉर्ड रखेगा.’


जज लाउ ने पुलिस को लताड़ा था, पूछा था- क्या जामा मस्जिद पाकिस्तान में है


इससे एक दिन पहले दरियांगज हिंसा मामले में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद की जमानत याचिका को लेकर अदालत ने पुलिस को लताड़ा था और आज़ाद की हिरासत पर सवाल खड़ा किया था. जज कामिनी लाउ ने आज के लिए सुनवाई स्थगित करते हुए कहा था कि आप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे जामा जस्जिद पाकिस्तान में है.


न्यायाधीश कामिनी लाउ ने अभियोजक से पूछा था- मैं चाहती हूं कि आप मुझे बताएं कि किस कानून के तहत किसी को धार्मिक स्थलों के बाहर जाना प्रतिबंधित है?


जज लाऊ ने सवाल उठाया था कि आपत्तिजनक बयान क्या हैं. अवैध क्या है? मुझे कानून के बारे में बताएं. जांच ने क्या दिखाया है? उन्होंने कहा कि धरने में, विरोध प्रदर्शन में क्या गलत था? यह संवैधानिकों अधिकारों में से एक है.


सोशल मीडिया पर आजाद द्वारा की पोस्ट की बात करते हुए जज ने कहा था कि पोस्टों को देखने से पता चलता है कि इनमें कहीं भी हिंसा की बात नहीं है. हिंसा कहां है? किसी पोस्ट में गलत क्या है?


उन्होंने कहा था कि पुलिस से सवाल किया कि कौन कहता है कि आप विरोध नहीं कर सकते? क्या आपने संविधान पढ़ा है?


 


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...