रांची: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी मंगलवार को रिम्स में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद से मुलाकात के दौरान भावुक हो उठीं. पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में दोनों पति-पत्नी बैठकर बातें करते दिखाई दिए. फिर दोनों वार्ड के भीतर चले गए. उनकी मुलाकात लगभग ढाई घंटे तक चली. इसके बाद मीडिया से बात किए बगैर राबड़ी देवी चली गईं।इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में परिवार से लेकर सियासत तक पर चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव को लेकर राजद की रणनीति क्या होगी, इस पर भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सलाह दी है. इसके साथ ही तेजप्रताप-ऐश्वर्या राय तलाक मामले को लेकर भी बातचीत हुई।इस मुलाकात के लिए बिरसा मुंडा जेल प्रशासन से ख़ास इजाजत ली गई थी. चारा घोटाले में जेल जाने के बाद यह पहला मौका था, जब राबड़ी देवी लालू प्रसाद से मिलने पहुंची थी. हाल में उनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ है. इससे पहले बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में जब लालू यादव बेल पर पटना पहुंचे थे, उस वक़्त दोनों में मुलाकात हुई थी. करीब डेढ़ साल बाद यह मुलाकात हुई है.
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,