रांची: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी मंगलवार को रिम्स में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद से मुलाकात के दौरान भावुक हो उठीं. पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में दोनों पति-पत्नी बैठकर बातें करते दिखाई दिए. फिर दोनों वार्ड के भीतर चले गए. उनकी मुलाकात लगभग ढाई घंटे तक चली. इसके बाद मीडिया से बात किए बगैर राबड़ी देवी चली गईं।इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में परिवार से लेकर सियासत तक पर चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव को लेकर राजद की रणनीति क्या होगी, इस पर भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सलाह दी है. इसके साथ ही तेजप्रताप-ऐश्वर्या राय तलाक मामले को लेकर भी बातचीत हुई।इस मुलाकात के लिए बिरसा मुंडा जेल प्रशासन से ख़ास इजाजत ली गई थी. चारा घोटाले में जेल जाने के बाद यह पहला मौका था, जब राबड़ी देवी लालू प्रसाद से मिलने पहुंची थी. हाल में उनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ है. इससे पहले बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में जब लालू यादव बेल पर पटना पहुंचे थे, उस वक़्त दोनों में मुलाकात हुई थी. करीब डेढ़ साल बाद यह मुलाकात हुई है.
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।