रांची: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी मंगलवार को रिम्स में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद से मुलाकात के दौरान भावुक हो उठीं. पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में दोनों पति-पत्नी बैठकर बातें करते दिखाई दिए. फिर दोनों वार्ड के भीतर चले गए. उनकी मुलाकात लगभग ढाई घंटे तक चली. इसके बाद मीडिया से बात किए बगैर राबड़ी देवी चली गईं।इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में परिवार से लेकर सियासत तक पर चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव को लेकर राजद की रणनीति क्या होगी, इस पर भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सलाह दी है. इसके साथ ही तेजप्रताप-ऐश्वर्या राय तलाक मामले को लेकर भी बातचीत हुई।इस मुलाकात के लिए बिरसा मुंडा जेल प्रशासन से ख़ास इजाजत ली गई थी. चारा घोटाले में जेल जाने के बाद यह पहला मौका था, जब राबड़ी देवी लालू प्रसाद से मिलने पहुंची थी. हाल में उनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ है. इससे पहले बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में जब लालू यादव बेल पर पटना पहुंचे थे, उस वक़्त दोनों में मुलाकात हुई थी. करीब डेढ़ साल बाद यह मुलाकात हुई है.
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं