- ट्रैफिक
- और प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सराहनीय संदेश दिया है। दरअसल, आज सुबह वो भरी बरसात में साइकिल चलाकर राजभवन से यूटी सेक्रेटरिएट पहुंचे। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस के सभी आलाधिकारी भी साइकिलों से ही अपने ऑफिस पहुचे। राज्यपाल ने कहा कि इसके जरिए हम संदेश देना चाहते हैं कि यहां पर ज्यादा साइकिलिंग हो। इसके बहुत सारे फायदे हैं। जैसे इससे ट्रैफिक और प्रदूषण कम होगा। इसके साथ-साथ साइकिलिंग आपको एक हेल्दी जीवन जीने के लिए भी प्ररित करती है। इसी के चलते हम सब लोगों ने मिलकर तय किया कि हम साइकिल पर ऑफिस जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे एडवाइजर ने बहुत अच्छी बात कही कि साइकिलिंग करने से स्कूल के दिन याद आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम खुद साइकिलिंग न करें तब तक पता नहीं लगता है की क्या कमी है। उन कमियों को हम इससे दूर कर पाएंगे। हम और दिन भी यहां साइकिल से आएंगे।