जयपुर । प्रत्येक नागरिक को आसानी से अफोर्डेबल दवाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से दवा दोस्त ने फार्मा क्षेत्र में एक और कदम उठाया है। दवा दोस्त फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने जयपुर में शुक्रवार को 3 नए स्टोर्स की शुरूआत की है । यह स्टोर्स जयपुर के बरकत नगर ,वैशाली नगर और सुभाष नगर शास्त्री नगर इलाके में शुरू किए गए हैं । इस के साथ ही दवादोस्त के जयपुर में अब स्टोर्स की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। दवा दोस्त के वर्तमान में राजापार्क , खातीपुरा त्रिवेणी नगर,सोडाला, मानसरोवर ,सुभाष चौक में स्टोर्स है और यहां से आमजन को ब्रांडेड दवा कंपनियों की अफॉर्डेबल दवाएं 80 फ़ीसदी तक कम दामों पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
कंपनी के संस्थापक और सीईओ अमित चौधरी और यश हरलालका ने बताया कि दवा दोस्त राजस्थान की अफॉर्डेबल दवाएं उपलब्ध कराने वाली नंबर 1 फार्मा कंपनी है। हमारे स्टोर पर मिलने वाली दवाओं की एक विस्तृत रेंज है और हम हर जरूरतमंद नागरिक तक सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराए जाने का उद्देश्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल अप्रैल में जयपुर में 6 स्टार्स की शुरुआत हुई थी और अब तक लगभग एक लाख संतुष्ट ग्राहको का भरोसा दवा दोस्त के साथ है और अगले कुछ महीनों में 10लाख ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ समय में दवा दोस्त अन्य जिलों और राज्यो में स्टोर्स की विस्तार योजनाएं बना रहे है।
सीईओ यश हरलालका ने बताया कि दवा दोस्त स्टोर्स पर आने वाले हर ग्राहक को अफॉर्डेबल दवाओं की महत्वता बताने वाले के चार महत्वपूर्ण कारकों की विस्तृत जानकारी दी जाती है। इनमें दवाई का एमआरपी सॉल्ट शक्ति और चिकित्सा की खुराक ,दवा का रूप, खुराक का फॉर्म यानी की दवा कैप्सूल है या टेबलेट , सिरप या लोशन या दवा का मरहम आदि बताई जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को दवा के पैटर्न अर्थात दवा तेज राहत की है या कम राहत वाली आदि से भी अवगत करवाया जाता है ।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद