ग्रामीण बच्चों ने जिला अधिकारी को किया आउट, जिला अधिकारी बोले दोनों टीमों को दी जाए क्रिकेट किट जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह मुरादाबाद के मुंडापांडे क्षेत्र में जेल की जमीन के लिए दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो उनके पास चले गए। उन्होंने बच्चों से कहा कि मुझे आउट कर दोगे तो मै चला जाऊंगा। बच्चों संग क्रिकेट खेलते जिला अधिकारी Haribhoomi Team24 Jan 2020 6:42 PM भारत में क्रिकेट के सभी दीवाने होते है। भारत में लोगों को क्रिकेट देखना जितना पसंद होता है उतना ही खेलना भी। अधिकतर भारतीय लोग अपने बचपन और युवा दौर में क्रिकेट खेल जरूर खेलते हैं। क्रिकेट खेलते वक्त न कोई बड़ा होता है न कोई छोटा, यहां बस अच्छे खिलाड़ी को सराहा जाता है। मुरादाबाद में हुआ यह वाकया इसकी मिसाल है। दरअसल जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह मुरादाबाद के मुंडापांडे क्षेत्र में जेल की जमीन के लिए दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो उनके पास चले गए। खेलते वक्त जिला अधिकार राकेश कुमार सिंह ने देखा कि बच्चों के पास जो बैट है वो खेलने योग्य नहीं है। ग्रामीण बच्चों के साथ जिला अधिकारी ने खेला क्रिकेट बच्चों संग क्रिकेट खेलते हुए जिला अधिकारी ने शर्त रखी कि अगर मुझे आउट कर दोगे तो मै यहां से चला जाऊंगा। इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए बच्चों ने जिला अधिकारी को 12वी गेंद पर आउट कर दिया। बच्चों के प्रदर्शन से खुश होकर जिला अधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को कहा कि इन बच्चों को क्रिकेट
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद