ग्रामीण बच्चों ने जिला अधिकारी को किया आउट, जिला अधिकारी बोले दोनों टीमों को दी जाए क्रिकेट किट जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह मुरादाबाद के मुंडापांडे क्षेत्र में जेल की जमीन के लिए दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो उनके पास चले गए। उन्होंने बच्चों से कहा कि मुझे आउट कर दोगे तो मै चला जाऊंगा। बच्चों संग क्रिकेट खेलते जिला अधिकारी Haribhoomi Team24 Jan 2020 6:42 PM भारत में क्रिकेट के सभी दीवाने होते है। भारत में लोगों को क्रिकेट देखना जितना पसंद होता है उतना ही खेलना भी। अधिकतर भारतीय लोग अपने बचपन और युवा दौर में क्रिकेट खेल जरूर खेलते हैं। क्रिकेट खेलते वक्त न कोई बड़ा होता है न कोई छोटा, यहां बस अच्छे खिलाड़ी को सराहा जाता है। मुरादाबाद में हुआ यह वाकया इसकी मिसाल है। दरअसल जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह मुरादाबाद के मुंडापांडे क्षेत्र में जेल की जमीन के लिए दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो उनके पास चले गए। खेलते वक्त जिला अधिकार राकेश कुमार सिंह ने देखा कि बच्चों के पास जो बैट है वो खेलने योग्य नहीं है। ग्रामीण बच्चों के साथ जिला अधिकारी ने खेला क्रिकेट बच्चों संग क्रिकेट खेलते हुए जिला अधिकारी ने शर्त रखी कि अगर मुझे आउट कर दोगे तो मै यहां से चला जाऊंगा। इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए बच्चों ने जिला अधिकारी को 12वी गेंद पर आउट कर दिया। बच्चों के प्रदर्शन से खुश होकर जिला अधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को कहा कि इन बच्चों को क्रिकेट
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,