नयी दिल्ली - देश में इस साल आम, केला, अंगूर और पपीता जैसे फलों के उत्पादन में कमी होने की आशंका है जिनसे ये आम लोगों की पहुँच से दूर हो सकते हैं जबकि पिछले कई महीने तक महँगाई का शतक लगाने वाले प्याज की पैदावार में वृद्धि होने की उम्मीद है। Also Read - कोरोना के दबाव में एक फीसदी से ज्यादा लुढ़का शेयर बाजार कृषि मंत्रालय ने सोमवार को वर्ष 2019-20 में बागवानी फसलों की पैदावार को लेकर जारी अपने पहले पूर्वानुमान में कहा है कि इस बार आम के साथ साथ केला, अंगूर, खट्टे फलों, पपीता और अनार के उत्पादन में वर्ष 2018-19 के मुकाबले 2.27 प्रतिशत की कमी होने का अनुमान है। Also Read - विनिवेश के बाद भी बना रहेगा ब्रांड एयर इंडिया, निविदा जारी इसी प्रकार से सब्जियों के उत्पादन में वर्ष 2018-19 की तुलना में इस बार 2.64 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है। सब्जियों में विशेषकर दैनिक जरूरत की आलू, प्याज और टमाटर की पैदावार में वृद्धि का अनुमान है। प्याज की पैदावार में 7.17 प्रतिशत की वृद्धि होकर दो करोड़ 45 लाख टन होने का अनुमान है। वर्ष 2018-19 में दो करोड़ 28 लाख टन से अधिक प्याज का उत्पादन हुआ था। आलू की पैदावार में 3.49 प्रतिशत की वृद्धि होकर 5.19 करोड़ टन होने की उम्मीद है। वर्ष 2018-19 में इसका उत्पादन पाँच करोड़ टन से अधिक हुआ था। टमाटर के उत्पादन में 1.68 प्रतिशत की वृद्धि होकर एक करोड़ 93 लाख टन होने की आशा है। वर्ष 2018-19 में इसका उत्पादन करीब एक करोड़ 90 लाख टन हुआ था। वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2019-20 में बागवानी फसलों की कुल पैदावार में कुल 0.84 प्रतिशत वृद्धि होने अनुमान है।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,