नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है. सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) हर हाल में बहुमत हासिल करने के लिए कृतसंकल्पित है. प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार से पांच रोड शो व जनसभा कर रहे हैं तो वहीं डोर टू कैंपेन भी जबरदस्त तरीके से चल रहा है. इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों से कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछ को मालूम है कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र में काम करने जाना है. वहीं, कुछ ऐसे भी वॉलेंटियर हैं, जिन्हें पार्टी जहां चाहे, वहां भेजती है।पार्टी इन लोगों को उसी क्षेत्र में भेजती है, जहां के प्रत्याशी वॉलेंटियर की डिमांड करते हैं.आम आदमी पार्टी की वॉलेंटियर मैनेजमेंट सेल की प्रमुख प्रीति शर्मा मेनन ने हमें बताया कि उन्होंने किसी कार्यकर्ता को नहीं बुलाया. देश के अलग-अलग भागों से कार्यकर्ता स्वयं पार्टी से जुड़ रहे हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में काम करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. पार्टी उनके ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम यहां करती है।प्रीति कहती हैं कि भारी संख्या में लोग देश भर से दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनका (प्रीति शर्मा का) काम सिर्फ उन्हें मैनेज करना है.पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति कहती हैं कि अधिकतर कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश और पंजाब से आ रहे हैं. अब तक 1,500 से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं. बहुत से लोगों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जा चुका है. उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है. अब भी वॉलेंटियर्स के आने का सिलसिला जारी है।ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली में प्रचार करना चाहते हैं, लेकिन अब उन्हें रोका जा रहा है.हमने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में देखा कि उत्तर प्रदेश के औरैया से एक कार्यकर्ता पहुंचा. उससे वॉलेंटियर मैनेजमेंट की टीम के सदस्य ने पूछा कि क्या वह किसी विशेष विधानसभा क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते हैं. इस पर उस कार्यकर्ता ने बताया कि एक प्रत्याशी ने उसे बुलाया है. इस पर मैनेजर ने वॉलेंटियर को बताया कि जिस प्रत्याशी का वह नाम ले रहे हैं, उनके क्षेत्र में पहले ही 26 कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं.
अब उनके क्षेत्र में वॉलेंटियर की जरूरत नहीं है. इसलिए आपको उस क्षेत्र में नहीं भेज सकते.वहीं, पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार के पूर्वी चंपारण जिला से आये एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से हमारी बात हुई. उसने हमें बताया कि वह प्रखंड अध्यक्ष है. जिला और प्रदेश कार्यालय से आदेश है कि दिल्ली के चुनाव में जाना है. इसलिए आये हैं. पार्टी कार्यालय में रहने, खाने की पूरी व्यवस्था है. लेकिन, वह पार्टी कार्यालय की इन सुविधाओं का उपभोग नहीं करता. दिल्ली में उसके रिश्तेदार रहते हैं, उनके यहां ही रहता है. जहां भी उसकी ड्यूटी लगायी जायेगी, वह वहां चला जायेगा.आप’ से ऐसे जुड़ते हैं वॉलेंटियरप्रीति शर्मा मेनन ने प्रभातखबर.कॉम (prabhatkhabar.com) को बताया कि जब भी चुनाव होते हैं, एक टोल फ्री नंबर जारी होता है. इस नंबर पर लोग मिस्ड कॉल देकर पार्टी की सदस्यता लेने की इच्छा जताते हैं. ऐसे लोग खुद अपनी इच्छा से चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली आते हैं. पार्टी किसी को बुलाती नहीं.