कुजू : रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के सेवटा नदी के समीप बाइकर्स गैंग के नकाबपोश अपराधियों ने शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे गोली चलाकर दिनदहाड़े बाइक सवार युवक से 2,53,000 रुपये लूट लिये. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने खाली खोखा बरामद करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ में जुट गये।जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक दिगवार पंडा टोला निवासी प्रभाकर कुशवाहा (23 वर्ष) पिता राजेंद्र महतो अपनी बाइक जेएच 02 एसी 8650 से बैंक ऑफ इंडिया रांची रोड मरार शाखा गया था. इस दौरान वह पैसे की निकासी कर बैग में भरकर दिगवार फुटबॉल ग्राउंड स्थित अपने प्रज्ञा केंद्र लौट रहा था।जहां केंद्र में व्यवसायिक पत्राचार का भी कामकाज होता है. युवक जैसे ही सेवटा नदी के समीप ढलान तथा गड्ढानुमा सड़क पर उतरा वैसे ही घात लगाये अपराधियों ने पहले फायरिंग की. इससे युवक जमीन पर गिर पड़ा. बाद में अपराधियों ने आसानी से पैसे से भरा बैग लेकर चलते बने. बैग में पैसों के अलावा एक एंड्राइड मोबाइल, किताबें तथा बैंक के जरूरी दस्तावेज भी थे. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वे आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे तथा गोली का खाली खोखा बरामद किया. साथ ही युवक से पूछताछ करते हुए अपराधियों की धरपकड़ में जुटे हैं.
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद