कुजू : रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के सेवटा नदी के समीप बाइकर्स गैंग के नकाबपोश अपराधियों ने शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे गोली चलाकर दिनदहाड़े बाइक सवार युवक से 2,53,000 रुपये लूट लिये. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने खाली खोखा बरामद करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ में जुट गये।जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक दिगवार पंडा टोला निवासी प्रभाकर कुशवाहा (23 वर्ष) पिता राजेंद्र महतो अपनी बाइक जेएच 02 एसी 8650 से बैंक ऑफ इंडिया रांची रोड मरार शाखा गया था. इस दौरान वह पैसे की निकासी कर बैग में भरकर दिगवार फुटबॉल ग्राउंड स्थित अपने प्रज्ञा केंद्र लौट रहा था।जहां केंद्र में व्यवसायिक पत्राचार का भी कामकाज होता है. युवक जैसे ही सेवटा नदी के समीप ढलान तथा गड्ढानुमा सड़क पर उतरा वैसे ही घात लगाये अपराधियों ने पहले फायरिंग की. इससे युवक जमीन पर गिर पड़ा. बाद में अपराधियों ने आसानी से पैसे से भरा बैग लेकर चलते बने. बैग में पैसों के अलावा एक एंड्राइड मोबाइल, किताबें तथा बैंक के जरूरी दस्तावेज भी थे. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वे आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे तथा गोली का खाली खोखा बरामद किया. साथ ही युवक से पूछताछ करते हुए अपराधियों की धरपकड़ में जुटे हैं.
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,