भोपाल. उर्दू अकादमी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही डॉ अजीज कुरैशी ने कड़े तेवर दिखाए हैं. डॉ अजीज कुरैशी ने उर्दू अकादमी से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चित्र हटवा दिए हैं. बीते शुक्रवार को ही डॉ अजीज कुरैशी ने उर्दू अकादमी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है. उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा रही कि डॉ अजीज कुरैशी को कांग्रेस सरकार ने उनके कद से काफी नीचे जाकर उन्हें दायित्व सौंपा है. काफी मान-मनौव्वल के बाद डॉ अजीज कुरैशी ने उर्दू अकादमी में अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. भोपाल में 24 अप्रैल 1940 को जन्मे डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने भोपाल, आगरा और उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की. एमए के साथ ही कुरैशी विधि-स्नातक भी हैं. वे उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं मिजोरम के राज्यपाल भी रहे हैं. डॉ. कुरैशी भारत सरकार की उर्दू विश्वविद्यालय समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के संस्थापक उपाध्यक्ष रहे हैं. वे मप्र के शिक्षा मंत्री रहे हैं और आठवीं लोकसभा के लिये 1984 में सतना संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के अलावा राज्य सरकार और भारत सरकार की अनेक समितियों में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं.
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।