भोपाल. उर्दू अकादमी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही डॉ अजीज कुरैशी ने कड़े तेवर दिखाए हैं. डॉ अजीज कुरैशी ने उर्दू अकादमी से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चित्र हटवा दिए हैं. बीते शुक्रवार को ही डॉ अजीज कुरैशी ने उर्दू अकादमी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है. उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा रही कि डॉ अजीज कुरैशी को कांग्रेस सरकार ने उनके कद से काफी नीचे जाकर उन्हें दायित्व सौंपा है. काफी मान-मनौव्वल के बाद डॉ अजीज कुरैशी ने उर्दू अकादमी में अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. भोपाल में 24 अप्रैल 1940 को जन्मे डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने भोपाल, आगरा और उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की. एमए के साथ ही कुरैशी विधि-स्नातक भी हैं. वे उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं मिजोरम के राज्यपाल भी रहे हैं. डॉ. कुरैशी भारत सरकार की उर्दू विश्वविद्यालय समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के संस्थापक उपाध्यक्ष रहे हैं. वे मप्र के शिक्षा मंत्री रहे हैं और आठवीं लोकसभा के लिये 1984 में सतना संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के अलावा राज्य सरकार और भारत सरकार की अनेक समितियों में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं.
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,