नई दिल्ली। नीरव मोदी के बाद एक और बड़ा बैंक घोटाला सामने आया है। एक बायोटेक कम्पनी के तर्ज पर 14 सरकारी बैंकों को 3.5 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। सीबीआई ने 14 बैंकों के समूह के साथ 3,592 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई की कंपनी फ्रॉस्ट इंटरनैशनल, उसके निदेशकों उदय देसाई और सुजय देसाई के अलावा 11 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कानपुर, दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। आरोप है कि कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया सहित 14 बैंकों के समूह के साथ डिफॉल्ट किया है। आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है ताकि वे देश छोड़कर ना भाग सकें।