हरियाणा के पानीपत में एक प्रेमी जोड़ी ने ट्रेन के आगे कूदकर लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी के साथ दोनों की प्रेम कहानी का अंत भी हो गया है। मिला जानकारी के अनुसार, ताऊ देवी लाल पार्क के पीछे रेलवे ट्रेक पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों वधावा राम कलोनी के रहने थे। लड़की का नाम सिमरन और लड़के का नाम मनीष बताया जा रहा है। शनिवार सुबह से मनीष और सिमरन लापता थे। देर रात उनका शव रेलवे ट्रेक से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक लड़के का आधा शव मिला है जबकि धड़ नहीं मिला है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमाटर्म के सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।