नई दिल्ली। दिल्ली में आज गृह मंत्री अमित शाह ने घोंडा विधानसभा में रोड शो किया । इस रोड शो में आजादी के नारे लगाए गए। गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के घोंडा विधानसभा में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान वहां आजादी के नारे लगे। इस रोड शो में बड़ी संख्या में भीड उमड़ी।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी इस तरह के नारे का समर्थन नहीं करती हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी चुनाव पानी, यमुना की सफाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन अगर कोई शाहीन बाग बनने का प्रयास करेगा तो उसका जवाब CAA से दिया जाएगा। इस घोंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अजय महावत थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।