चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब पुलिस को हास्य कलाकार भारती सिंह के खिलाफ कोई “दंडात्मक कदम” नहीं उठाने का सोमवार को निर्देश दिया. भारती ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए अदालत में याचिका दायर की है।न्यायमूर्ति सुदीप अहलूवालिया ने मामले में अगली सुनवाई 25 मार्च को तय की है. टीवी कार्यक्रम के दौरान अपनी टिप्पणियों से धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए भारती, अभिनेत्री रवीना टंडन और फिल्मकार फराह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।भारती के वकील अभिनव सूद ने कहा कि अब मामले की सुनवाई रवीना टंडन और फराह खान की याचिकाओं पर सुनवाई के साथ होगी. अदालत, फराह खान और रवीना टंडन को पहले ही यह राहत दे चुकी है. अपनी याचिका में, भारती ने प्राथमिकी रद्द करने और पंजाब पुलिस की जांच पर रोक लगाने की मांग की है।अजनाला के क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष, सोनू जाफर की शिकायत पर अमृतसर पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अपनी याचिका में भारती ने दलील दी है कि उन्होंने धारा 295-ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की मंशा से इरादतन और जानबूझकर कोई कार्य करना) के तहत कोई अपराध नहीं किया
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,