चंडीगढ़। अरबों रुपए के कर्ज की वसूली नहीं हो पाने से हरियाणा भूमि विकास बैंक की हालत ख़राब है, लेकिन इसे बंद करने का कोई प्रस्ताव अभी खट्टर सरकार के विचाराधीन नहीं है। सहकारिता मंत्री ने कर्ज की वसूली के लिए किसानों के लिए ब्याजमाफी की योजना को 31 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है।
भूमि विकास बैंक की जो शाखाएं इस समय घाटे में हैैं, वहां अब कर्ज देने का काम बंद कर दिया गया है, लेकिन वसूली की प्रक्रिया बाधित नहीं हो, इसलिए वहां स्टाफ बना रहेगा, अगर बैंक की शाखाएं बंद हो गई तो फिर वसूली होना मुश्किल हो जाएगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के मुताबिक कर्ज पर ब्याजमाफी योजना शुरु किए जाने के बाद से बैंक के 92 हजार डिफाल्टरों में से एक हजार लोग इसका फायदा उठा चुके हैं, इनसे 250 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है। ब्याज माफी के रूप में किसानों को 73 करोड़ रुपए का फायदा मिला है।
इसी तरह जिलों में भी केंद्रीय सहकारी बैैंकों के 32 हजार डिफाल्टरों में से सात हजार ने 152 करोड़ रुपए जमा करवाए हैैं। सहकारी समितियों (पैक्स) के करीब सात लाख डिफाल्टरों से 3,100 करोड़ की वसूली होनी है। ब्याजमाफी योजना के चलते 2.60 लाख किसानों ने अब तक 1,161 करोड़ रुपए जमा करवा दिए हैैं।
बड़े राजनेताओं के भी सहकारी समितियों के कर्जदार होने के सवाल पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा, ' 10 लाख से ऊपर के कर्जदार लोग सूचीबद्ध किए गए हैं।' उन्होंने कहा कि एक साथ भुगतान करने में ज्यादातर कर्जदारों ने अपनी असमर्थता जाहिर की है, इसलिए बकायादारों को कुल राशि का 25 फीसदी जमा 31 मार्च तक जमा कराने के लिए कहा गया है, बाकी राशि 10 समान किस्तों में दी जा सकेगी और इनसे 10 फीसदी के हिसाब से ब्याज वसूल किया जाएगा।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद