चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय होने पर गर्व महसूस करने का अवसर है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के आदशरें में अपने विश्वास को दृढ़ करने का एक अवसर है।"
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए भारतीय होने पर गर्व महसूस करने का एक अवसर है। लोगों को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने और राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेना चाहिए।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।