चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर चाैतरफा हमला करते हुए वर्ष 2019 में राज्यभर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2677 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में करोड़ों रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की संख्या साल 2018 में दर्ज किए गए 2587 मामलों की तुलना में अधिक रही है। जनवरी से दिसंबर 2019 के बीच पुलिस ने चरस, चूरा पोस्त, स्मैक, गांजा और हेरोइन सहित कुल 16023 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। हरियाणा को नशामुक्त राज्य बनाने व नशे के काले कारोबार पर शिंकजा कसने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप नशे के सौदागरों पर यह कार्रवाई की गई है।डीजीपी ने जब्त किए गए मादक पदार्थ का विवरण देते हुए बताया कि 2019 में पकड़े गए अभियुक्तों से 114 किलो 110 ग्राम अफीम, 207 किलो 830 ग्राम चरस, 10168 किलो 577 ग्राम चूरा पोस्त, 14 किलो 379 ग्राम स्मैक, 5502 किलो 140 ग्राम गांजा और 16 किलो 026 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस समाज में ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और यह हमारी प्रतिबद्धता का नतीजा है कि 2018 की तुलना में 2019 में एनडीपीएस के तहत दर्ज मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।