चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर चाैतरफा हमला करते हुए वर्ष 2019 में राज्यभर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2677 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में करोड़ों रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की संख्या साल 2018 में दर्ज किए गए 2587 मामलों की तुलना में अधिक रही है। जनवरी से दिसंबर 2019 के बीच पुलिस ने चरस, चूरा पोस्त, स्मैक, गांजा और हेरोइन सहित कुल 16023 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। हरियाणा को नशामुक्त राज्य बनाने व नशे के काले कारोबार पर शिंकजा कसने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप नशे के सौदागरों पर यह कार्रवाई की गई है।डीजीपी ने जब्त किए गए मादक पदार्थ का विवरण देते हुए बताया कि 2019 में पकड़े गए अभियुक्तों से 114 किलो 110 ग्राम अफीम, 207 किलो 830 ग्राम चरस, 10168 किलो 577 ग्राम चूरा पोस्त, 14 किलो 379 ग्राम स्मैक, 5502 किलो 140 ग्राम गांजा और 16 किलो 026 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस समाज में ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और यह हमारी प्रतिबद्धता का नतीजा है कि 2018 की तुलना में 2019 में एनडीपीएस के तहत दर्ज मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद