चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर चाैतरफा हमला करते हुए वर्ष 2019 में राज्यभर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2677 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में करोड़ों रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की संख्या साल 2018 में दर्ज किए गए 2587 मामलों की तुलना में अधिक रही है। जनवरी से दिसंबर 2019 के बीच पुलिस ने चरस, चूरा पोस्त, स्मैक, गांजा और हेरोइन सहित कुल 16023 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। हरियाणा को नशामुक्त राज्य बनाने व नशे के काले कारोबार पर शिंकजा कसने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप नशे के सौदागरों पर यह कार्रवाई की गई है।डीजीपी ने जब्त किए गए मादक पदार्थ का विवरण देते हुए बताया कि 2019 में पकड़े गए अभियुक्तों से 114 किलो 110 ग्राम अफीम, 207 किलो 830 ग्राम चरस, 10168 किलो 577 ग्राम चूरा पोस्त, 14 किलो 379 ग्राम स्मैक, 5502 किलो 140 ग्राम गांजा और 16 किलो 026 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस समाज में ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और यह हमारी प्रतिबद्धता का नतीजा है कि 2018 की तुलना में 2019 में एनडीपीएस के तहत दर्ज मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...